छात्रों को चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र भावना के लिए किया प्रेरित
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के एस. एस.वी. इण्टर कॉलेज में शनिवार को सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। अधिशासी अधिकारी ने छात्रों को बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के द्वारा भारत की मिट्टी को नमन एवं भारत के वीरों को नमन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने में गांव और शहर से लेकर राज्य और पूरे देश में मनाया जा रहा है जिससे देश के छात्रों और प्रत्येक नागरिकों में राष्ट्र की भावना भर जाए। अधिशासी अधिकारी ने छात्रों की सफाई का महत्व चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी मनोज कुमार जी के साथ मुकेश कुमार श्रीवास्तव (अकाउंटेंट) नगर पालिका परिषद हापुड़ नीरज कुमार (सफाई एवं खाप निरीक्षक) सुनील सिंह राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अधिकारियों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विष्णु दत्त शर्मा ने किया।