सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार मां-बेटे घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के हाईवे पर काली नदी के पास गुरुवार को सड़क हादसे के दौरान कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार महिला और उसका बेटा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के अयूबनगर निवासी सावरा अपने बेटे अनीश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सिखेड़ा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक कार्यालय के पास पहुंची तो एक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान के चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार हापुड़ सीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010