हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में सोमवार को कोहरे का कहर दिखाई दिया है जहां आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने क्रेन की मदद से वाहनों को साइड कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बता दें कि इससे पहले रविवार की देर रात कोहरे के चलते ऑटो और खड़े ट्रक की भिड़ंत हुई थी जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है। सोमवार की सुबह दृश्यता पर कोहरे का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा। इस दौरान सिंभावली में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर खुड़लिया मोड़ के पास कई वाहन आपस में टकरा गए जिससे वाहन सवार घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया। बता दें कि कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सफेद चादर ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है। कम दृश्यता की चलते यह सड़क हादसा हुआ।