भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी पर बंदरों का हमला

0
479






हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला चमरी के रहने वाले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी की पत्नी सीमा त्यागी पर बंदरों ने बुधवार को हमला कर दिया। बंदरों के झुंड ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। मौके पर पड़े डंडे को उठाकर किसी तरह सीमा त्यागी ने अपना बचाव किया जिसके बाद बंदर भागे। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने काफी नाराजगी जाहिर की जिनका कहना है कि बंदरों को पकड़ा जाए।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा त्यागी बुधवार को घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थी। तभी बंदरों का झुंड आया और उन पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान उनके पैर में बंदरों ने काट लिया। किसी तरह खड़ी हुई और उन्होंने डंडा उठाकर बंदरों को भगाया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों एकत्र हुए और उन्हें अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया। फिलहाल लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here