अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में पैसा पानी की तरह बह रहा है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में अग्रबंधु सेवा ग्रुप व अग्रवंशी सेवा ग्रुप से 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है और दौनों ही ग्रुप अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है।
मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों ही ग्रुप 27 फरवरी से स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था कर रहे है। जिसमें विभिन्न प्रकार के नाश्ते व विभिन्न प्रकार के भोजन की व्यवस्था की गई है। एक अनुमान के मुताबिक मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के समर्थक व वोटरों के साथी भी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले रहे है. अनुमान है कि दोनों ग्रुपों में करीब एक हजार लोग रोजाना रात्रिभोजन ले रहे है। मतदातदा भी चटकारे लेकर पूछ रहा है कि किस ग्रुप में कौन सी आइटम बढ़िया बनी है। सूत्रों तो यहां तक बताते है कि आन डिमांड कड़वे पानी की व्यवस्था भी चोरी-छिपे की गई है। एक अनुमान के मुताबिक अग्रवाल महासभा हापुड़ के नामांकन दिन से लेकर मतगणना की समाप्ति तक दोनों ग्रुप का करीब 20-25 लाख रुपए खर्च हो जाएगा। जीत के जश्न का खर्च अलग है।
अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी