“मोदी का सपना भारत का विकास”: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रामानंद सागर की हिट टेलिविजन सीरीज रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। राजनीतिक सफर पर उतरे अरुण गोविल मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी का सपना भारत का विकास करना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि समय आ गया है भारत के लिए आगे आए और मजबूत सरकार चुने। विकास और विरासत के लिए वोट करें।
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका चीखलिया ने लोगों से क्या अपील की है, आईए सुनते हैं। आपको बता दें कि 26 अप्रैल को चुनाव होना है। ऐसे में प्रत्याशी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जनता से संपर्क कर भाजपाई सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों को पहुंचा रहे हैं।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600