माफियों पर मोदी-योगी का चाबुक चल रहा हैः सांसद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के दफ्तर पर शनिवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने इलाके से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के पात्र लोगों के लिए जिनका लाभार्थी लाभ उठा रहे है। ये योजनाएं बिना किसी भेदभाव के कार्यन्वित की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की छवि में व्यापक सुधार आया है, आज दुनिया भार के देश भारत की ओर निहार रहे है।
सांसद ने उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठाएं जा रहे है। भ्रष्टाचारियों, माफियों, तथा अपराधियों पर मोदी-योगी का चाबुक चल रहा है। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, विनीत दीवान तथा मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606