माडल शाप का सेल्समैन शराब की ओवर रेटिंग करते हुए थमा

0
526






माडल शाप का सेल्समैन शराब की ओवर रेटिंग करते हुए थमा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए प्रवर्तन अभियान के क्रम में तथा जिलाधिकारी महोदय हापुर के निर्देशन में दिनांक 12/7/23 को प्रवर्तन-1मेरठ व आबकारी निरीक्षक धौलाना की संयुक्त टीम द्वारा अपने अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में एन0एच0बी0 मांडल शाप पिलर नं 100 का विक्रेता अजय पुत्र प्रभू नि-बाबूगढ छावनी हापुड़, मैकडाबल नं0-1का पौवा अंकित मूल्य 140/-के स्थान 10/-रु0 ओवर बिक्री करते हुए पकड़ा गया जिसके विरुद्ध थाना पिलुखवा में आबकारी अधिनियम की धारा 64व आई पी सी की धारा 408 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Tuitions available: contact 7351945695





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here