
हापुड़, सीमन / रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर ईयर फोन खरीदने गई नाबालिगा के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की। पीड़िता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के थाना भोजपुर का रहने वाला आदिल, राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज परिसर में मोबाइल की दुकान चलाता है। शुक्रवार को एक किशोरी आदिल की दुकान पर ईयर फोन लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

























