हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में बाइक सवार झपटमारों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अब इन बाइक सवारों ने दिन दहाड़े कॉलेज जा रही एक छात्रा का मोबाइल फोन झपटा है. छात्रा ने भाग कर बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार भागने में कामयाब रहे.
मामला सोमवार का है जब एक छात्रा कॉलेज जा रही थी जैसे ही छात्रा जरौठी रोड पर पहुंची तो सामने से बाइक पर आए झपटमारो ने छात्रा का मोबाइल झपट लिया और पलक झपकते ही फरार हो गए. झपटमारों को पकड़ने के उद्देश्य से कॉलेज जा रही छात्रा ने बाइक सवारों का पीछा भी किया. छात्रा ने बाइक सवारों का दूर तक पीछा किया लेकिन बाइक सवार भागने में कामयाब रहे. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह इस घटना को झपटमारों ने अंजाम दिया.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: कॉलेज जा रही छात्रा का मोबाइल फोन झपटा, सीसीटीवी में कैद