बकरियों की मौत के मामले में विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव रामपुर नियामतपुर में छह दिन पूर्व बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। मामले में विधायक हरेंद्र तेवतिया ने परिजनों को शासन स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने राजस्व टीम से जांच कराकर पीड़ित की मदद करने की बात की है।
ज्ञात हो कि छह दिन पहले गांव रामपुर नियामतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी नुमा घर में आग लगी थी। आग लगने से घर में बंधी 16 बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया था। विधायक ने परिजनों को आश्वासन दिलाने की बात कही है।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर

