
पिलखुवा निवासी मितांश गुप्ता ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मोहल्ला मठमालियान निवासी चेतन प्रकाश गुप्ता के पुत्र मितांश गुप्ता ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने 96.90 परसेंटाइल हासिल किया है। मितांश की मां शिल्पी गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र ने लॉ विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























