
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शरारती तत्व लगातार सूखी पत्तियों व कूड़े में आग लगा रहे हैं। इस हरकत की वजह से हवा प्रदूषित होती जा रही है लेकिन संबंधित विभाग मामले में लापरवाही बरत रहा है। आग लगाना अब मामूली बात हो गई है।
सोमवार की तड़के जब क्षेत्रवासी सड़क पर टहलने के लिए निकले तो रेलवे पार्क के पास पीछे की ओर सड़क किनारे पड़ी झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी जिससे हवा प्रदूषित हो गई। इसी के साथ रविवार को स्वर्गाश्रम रोड पर झाड़ियों में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी जिसकी वजह से इलाका पूरी तरह प्रदूषित हो गया। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत होने लगी। क्षेत्र वासियों ने बताया कि आए दिन कोई ना कोई कूड़े व झाड़ियां में आग लग रहा है जिसकी वजह से लोगों को दमघोंटू हवा में मजबूरन सांस लेना पड़ रहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























