
खनन माफियाओं ने सरकारी संपत्ति पर ही कर दिया खनन, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध खनन माफियाओं के होंसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने सरकारी नाली और रास्ते पर अवैध खनन कर डाला। मामले में हाफिजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में सरकारी नाले व रास्ते से कुछ लोगों ने अवैध खनन कर लिया। क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेखपाल शमशे आलम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वसीम और सरताज ने जेसीबी व डंपर के माध्यम से बडौदा सिहानी में स्थित नाली और सरकारी रास्ते पर अवैध खनन कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























