
चार गांवों में बनेंगे मिनी स्टेडियम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चार गांव में मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। गांव में खुले मैदाने की जगह अब युवा इन मिनी स्टेडियम में खेलकर स्वयं को अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर सकेंगे। करीब 10 करोड रुपए से गांव घुंघराला, धौलाना, भदस्याना और शेखपुरा खिचरा में बनने वाले स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति के लिए इसी माह लखनऊ में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी।
आपको बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिले के चार गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। जिला युवा कल्याण विभाग ने हापुड़ के गांव घुंघराला, धौलाना ब्लॉक के गांव धौलाना व शेखपुर खिचरा और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव भदस्याना में मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिए है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंदार ने बताया कि योजना के तहत विभागों की ओर से मिले प्रस्तावों को लेकर इसी माह लखनऊ में बैठक होगी। इसमें चार गांवों में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इससे हजारों युवा ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365


























