हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मंसूरपुर कट के पास मंगलवार को हाईवे पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक मिल्क वैन डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि मिल्क वैन के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मिल्कवैन का चालक घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया।
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर कट के पास जैसे ही एक मिल्क वैन पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर में टकरा गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही क्रेन की सहायता से मिल्क वैन को साइड कराया।
हर घर तिरंगा लगाने का लिया संकल्प
🔊 Listen to this हापुड, सूवि (ehapurnews.com): आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम व जिला विद्यालय…
Read more