Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़आनंदा के दो टैंकरों से दूध चोरी, 100 लीटर मिलाया पानी

आनंदा के दो टैंकरों से दूध चोरी, 100 लीटर मिलाया पानी










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खैरपुर खैराबाद में स्थित आनंद डेयरी लिमिटेड ने दो दूध टैंकरों के चालकों पर दूध चोरी करने का आरोप लगाया है जिन्होंने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। आनंदा डेयरी के अधिकृत अधिकारी अशोक कुमार पुत्र राजेंद्र शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दूध के टैंकरों में लगे डिजिटल लॉक के साथ छेड़छाड़ हुई। जब उन्होंने सख्ती से ड्राइवर से पूछताछ की तो चोरी का पता चला। रूपयों के लालच के चक्कर में टैंकरों के ड्राइवरों ने दूध चोरी कराया।

दूध की जगह मिलाया पानी:

तहरीर के अनुसार 19 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दूध का टैंकर आनंदा डेयरी लिमिटेड पहुंचा तो सिक्योरिटी जांच करने पर पता चला कि टैंकर के दोनों डिजिटल लॉक टेंपर्ड हुए हैं जो कि बाइक की चाबी से भी खुल रहे हैं। एक दूध के टैंकरों में दो डिजिटल लॉकर लगे होते हैं: एक फीलिंग के स्थान पर और एक वाल्व पर होता है। दोनों ही लॉक टेम्पर हुए थे। जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 10 फरवरी को आनंदा अवशीतन केंद्र अकबरपुर से वापसी के समय एटा बाईपास पर एक व्यक्ति को 100 लीटर दूध बेच दिया और टैंकर में 100 लीटर पानी मिला दिया गया जिसने 21 जनवरी को चालक के साले के खाते में 6000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

वहीं एक अन्य कैंटर के चालक ने भी दूध चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसने लालच के चक्कर में 6 फरवरी 2024 को कॉस्मो सीलिंग सेंटर से लौटते समय एटा बाईपास कासगंज रोड पर टैंकर से 225 लीटर दूध निकाला और बेच दिया। 10 फरवरी को चालक के खाते में दूध चोरी करने में शामिल व्यक्ति ने 8000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। 19 फरवरी को जब दोनों कैंटर आनंदा पहुंचे तो उन्होंने लॉक की जांच की जिसके बाद उन्हें एक्सपर्ट के जरिए पता चला कि डिजिटल लॉक के साथ छेड़छाड़ हुई है जिन्होंने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!