12 घंटे में बिचौलिए ने कमाए 15लाख रूपए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में एक धार्मिक ट्रस्ट की भूमि के एक टुकडे को बेचने में एक बिचौलिए ने मात्र 12 घंटे में 15 लाख रुपए कमा लिए।ट्रस्ट की भूमि 12 टुकडो में कई साल पहले बिकी थी।ट्रस्ट की भूमि के मामले की जांच लोक आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन, आयकर विभाग, स्टाम्प विभाग आदि जांच कर रहे है।विक्रीत भूमि मे एक टुकडा करीब 47 वर्ग गज का है जिसका मालिक एक बैटरी निर्माता है।इस बैटरी निर्माता ने यह भूखंड एक करोड 90 लाख रुपए में एक बिचौलिए को सुबह के वक्त बेचा था और चतुर बिचौलिए ने उसी दिन शाम को दो करोड पांच लाख रुपए मे बेच दिया।इस प्रकार बिचौलिए ने 12 घंटे मे ही 15 लाख रुपए कमा लिए।इस खेल मे ज्ञानलोक में हाल ही मे बिकी एक कोठी से भी बडा खेल हुआ है।
हापुड मे कालेधन वालो की खूब मौज आ रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर