हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के नगर पालिका परिसर में स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर मंगलवार को मीटर रीडरों ने धरना देकर प्रदर्शन किया जिनका कहना है कि उनका पिछले दो महीने का भुगतान नहीं हुआ है जिसकी वजह से वह आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर हैं। मामले की शिकायत लेकर प्रदर्शनकारी मीटर रीडर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मजबूरन हड़ताल करेंगे।
मीटर रीडर कृष्ण, सुमित आदि ने बताया कि जिस कंपनी के माध्यम उन्हें मीटर रीडिंग के लिए रखा गया था। उसका टेंडर मई में खत्म हो गया लेकिन अभी भी उनका अप्रैल और मई के महीने का वेतन नहीं मिला है। यदि उनका वेतन नहीं मिला तो वह मजबूरन हड़ताल करेंगे।
प्रदर्शनकारियों को अधिशासी अभियंता ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले को शीर्ष अफसरों के समक्ष उठाने की बात कही।
मीटर रीडरों का कहना है कि दो महीने का वेतन नहीं मिलने से वह अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे। आर्थिक तंगी का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द उनका वेतन दिलाया जाए।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
