दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
41









दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के आवाह्न पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उद्घाटन किया और 800 से अधिक विद्यार्थियों को पौधे बांटे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, डी.डी.ओ देवेंद्र प्रताप, डी.आई.ओ.एस प्रभारी शैलजा कुमारी, शैलेन्द्र, जया मिश्रा, विजय शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। शिक्षकों द्वारा मातृ शक्ति को समर्पित सुमधुर भजन ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए। विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया और उसके संरक्षण की बच्चों को शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से बदल रहे जलवायु परिवर्तन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। सभी छात्र-छात्राएं एक ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल होकर मां के नाम पर एक पौधारोपण करें और उसका संरक्षण करने का संकल्प लें। पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थी यह लक्ष्य तय करें कि वह एक अन्य व्यक्ति को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें और इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें।
इस अवसर पर DIOS ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का भाव जागृत होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हमारी मातृभूमि, मातृ शक्ति और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान एवं समर्पण के भाव को दर्शाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवेन्दु गुप्ता, ममता शर्मा, के बी सिंह, हरिप्रिया शर्मा, सुशीला सिंह, कामाक्षी गोयल का योगदान रहा।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here