जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के मेधावी पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के श्री शांतिस्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा स्तरीय जनपदीय विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 24 विद्यालयों के 46 छात्र छात्राओं ने जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों, जैव विविधता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत, सूचना, संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी तथा गणित-भौतिक विज्ञान और खेल जैसे 6 विषयों पर स्थैतिक और क्रियाशील मॉडल प्रदर्शित किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ज़िला विद्यालय निरीक्षक डॉ० पी. के. उपाध्याय ने सभी छात्रों को अपने आसपास की समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान के लिए नवाचार पर चिंतन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के द्वारा किये गए सुंदर आयोजन के लिए परिवार को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयास के लिए आशीर्वाद दिया।
सहायक वित्त एवं लेखधिकारी आलोक नागर ने मण्डलीय स्तर के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अगले मंडल स्तरीय चरण के लिए विजयी होने की शुभकामनायें दी। राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जयनाथ यादव ने सुंदर कार्यक्रम के प्रति विद्यालय परिवार को बधाई दी। प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने सभी प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शकों से विषयगत सामाजिक समस्याओं और उनके समाधान के लिए प्रतिदर्श के रूप में प्रस्तुत उनकी प्रतिभा और योग्यता के लिए बधाई दी। प्रस्तुतियों का मूल्याङ्कन अजय कुमार मित्तल, प्रतीक गुप्ता, महेश वर्मा, उदेश कुमार, सुमन आर्य और आकांक्षा आर्य ने किया।
प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में अलग अलग प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी को 4000 रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 3000 रूपये, तृतीय स्थान वाले को 2000 रूपये तथा पाँच पाँच प्रतिभागियों को 500 रुपये नकद राशि देकर पुरुस्कृत किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार मित्तल, रवींद्र गुप्ता, युगल किशोर, प्रतीक गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अरविन्द कुमार, सुशील कुमार, जीतेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र कुमार, सुन्दर पाल, कृष्ण मुरारी, रामकुमार, विशाल गुप्ता, मनोज कुमार,सोहन कुमार, हरीश कुमार, जे.पी. सेठ, नरेंद्र सिंह, जय सिंह, राज केशर, विजय सिंह, अमित कुमार, रविन कुमार, देवमणि सिंह, तरुण वत्स, प्रबल प्रताप, अंकित कुमार, महिपाल सिंह, आकाश कुमार ने किया।
अंत में प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयन्त और कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार मित्तल ने सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।