व्यापार की कठिनाईयो को दूर करने हेतु ज्ञापन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आव्हान पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी के नेतृत्व में (खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही से हो रहे व्यापारियों को आ रही कठिनाई के समाधान हेतु)मंगलवार को एक ज्ञापन अभिहित अधिकारी को कलेक्ट्रेट हापुड़ में दिया गया।इस अवसर पर विजेंद्र पंसारी, प्रमोद दीवान, राकेश सिंघल(प्रधान किराना एसोसिएशन) एवं सौरभ गोयल (मंत्री किराना मर्चेंट एसोसिएशन हापुड़),ब्रजमोहन जिंदल,दीपांशु गर्ग,अमित जिंदल,अंकुर कंसल,प्रदीप साल्ट,हिमांशु गोयल,कपिल सिंघल,रवि अरोड़ा,गौरव माहेश्वरी आदि व्यापारी आदि उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214