वाहनों से दोगुना शुल्क न वसूलने को लेकर दिया ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एनएचएआई के नाम टोल मैनेजर को ज्ञापन दिया गया। मांग की कि टोल प्लाजा पर वाहनों से दोगुना शुल्क न वसूला जाए।
संगठन के जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि गाड़ी पर फास्टैग व रिचार्ज खत्म होने के बाद टोलकर्मी दोगुना टोल शुल्क वसूलते हैं। इस समस्या के समाधान में टोल मैनेजर को गाड़ियों के नंबर भी डाले जाते हैं। फिर भी टोलकर्मी अभद्रता करते हैं और कहा कि कई बार शिकायत भी की है। मांग है कि फास्टैग रिचार्ज ना होने पर दो गुना शुल्क न लिया जाए। टोल मैनेजर योगेश सिंह ने कहा कि यह एनएचएआई द्वारा नियम बनाया गया है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996