हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को हापुड़ के गांव उबारपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई अफवाहों पर विराम लगाया और कहां कि वह किसी पार्टी का दामन नहीं थामेंगे। हालांकि वह उन पार्टियों की मदद जरूर करेंगे जो किसानों के हित में कार्य कर रही हैं और मदद कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह जल्द ही कश्मीर के ऊपर एक किताब भी लिखेंगे।
पिता के निधन के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपनी बुआ के साथ 10 वर्ष की आयु तक इसी गांव में रहे। शनिवार को जनपद पहुंचने पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे लेकिन कश्मीर पर किताब जरूर लिखेंगे और किसानों के बीच जाकर उन्हें संगठित करेंगे।
कश्मीर से धारा 370 खत्म करने को लेकर उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाया गया और उनके कार्यकाल के दौरान एक भी गोली का इस्तेमाल नहीं हुआ। कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनके शासनकाल के दौरान शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ, पत्थरबाजों पर नकेल कसी गई और असेंबली डिसॉल्व हो गई।
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बताया कि जयंत चौधरी के साथ किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शामली जा रहे थे लेकिन धारा 144 लगने के कारण वह वहां नहीं जा सके।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसी पार्टी में नहीं होंगे शामिल