सहकारिता पर मेगा इवेन्ट

0
205









सहकारिता पर मेगा इवेन्ट
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेगा इवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन मा० गृह एवं सहाकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 25-12-2024 को आई०सी०ए०आर० पूसा रोड नई दिल्ली में अयोजित किया जा रहा है। इस मेगा इवेन्ट में मा० सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा 10,000 नई एम०पैक्स / डेयरी / मत्स्य सहकारी समितियों का सम्बोधन, उक्त समितियों के प्रशिक्षण मोडयूल की लांचिग, नव गठित सहकारी समितियों को प्रमाण – पत्र/रूपे०के०सी०सी० / माइको ए०टी०एम० का वितरण किया जायेगा।राज्य स्तर पर आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय परिसर में स्थित उ०प्र० कॉपरेटिव यूनियन लि० के सभागार में दिनांक 25-12-2024 को समय अपरान्ह 02:30 बजे कार्यकम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यकम के समान्तर जनपद हापुड़ के विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यकम के आयोजन से न केवल सहकारी क्षेत्र में प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को सहकारी क्षेत्र में शामिल होने तथा साझा समृद्धि का लाभ उठाने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद के सभापति चौ० कृष्णवीर सिंह द्वारा की जायेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० विधायक सदर हापुड़ श्री विजय पाल आढ़ती को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में जनपद हापुड़ की समस्त 36 बी-पैक्स के सचिव, सभापति, केन्द्रीय थोक एवं फुटकर सहकारी समिति हापुड़ के सभापति, जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद की प्रबन्ध कमेटी के संचालकगण, यू०पी०सी०बी० के निदेशक/जिला पंचायत सदस्य, इफको/कृभको के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं जनपद हापुड़ के सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारियों जनपद हापुड़ एवं समस्त सहायक विकास अधिकारियों जनपद हापुड़ द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here