वीर बाल दिवस पर भाजपा की संगोष्ठी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सवा लाख एक लड़ावाँ ते गोविंद सिंह नाम कारवां इस वीर उद्घोष से संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि युवा और मासूम लड़के, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह 26 दिसंबर, 1705 को शहीद हो गए, उस वक्त सरहिंद के मुगल गवर्नर वजीर खान ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी उन पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव लगातार बनाया जा रहा था लेकिन इतना होने पर भी उन्होंने अपने धर्म का साथ नहीं छोड़ा जिस पर गुरु गोविंद जी के सामने ही उनके दोनों वीर पुत्रों की निर्मम हत्या कर दी गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के अध्यक्ष मनमोहन छाव बढ़ाने की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी जिला महामंत्री राजीव सिरोही पुनीत गोयल जिला उपाध्यक्ष श्यामइंद्र त्यागी राकेश त्यागी कविता मादरे विनोद गुप्ता संजय त्यागी मालती भारती उपेंद्र राणा जितेन्द्र पाल संजय त्यागी पायल गुप्ता पिंकी त्यागी पवन सैनी गुड्डू शर्मा सुनील वर्मा नितिन पाराशर दिनेश त्यागी विक्रांत शर्मा ललित गर्ग पवन गर्ग प्रशांत त्यागी सौदान सिंह दीपक भाटी अनिरुद्ध कस्तला संजीव वर्मा राजेश आधना महेश तोमर विश्व प्रकाश शर्मा अंशुल मित्तल हेमंत त्यागी वह सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545