हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयाद नगर दक्षिणी, गांव छपकोली में डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकलनी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और शोभा यात्रा के मद्देनजर बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र वासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया।
गुरुवार को बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र वासियों के साथ बैठक की और बाबा अंबेडकर की शोभायात्रा के विषय पर विचार विमर्श किया। इस दौरान शोभायात्रा का रूट जाना। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।