नव उमंग 2080 को लेकर नव संवत्सर उत्सव समिति की बैठक

0
153






नव उमंग 2080 को लेकर नव संवत्सर उत्सव समिति की बैठक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नव संवत्सर उत्सव समिति की एक बैठक कोठी गेट पर सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 19 मार्च को होने वाले नव उमंग 2080 कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को तरुण बाटला ने बताया कि समिति द्वारा नव संवत्सर के स्वागतार्थ नवउमंग 2080 कार्यक्रम 19 मार्च को सायं 6 बजे से श्रीमति ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय हापुड़ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दो भागों में होगा: पहला कार्यक्रम मुंबई की मशहूर अभिनेत्री मीता वशिष्ठ के द्वारा और दूसरा कोलकाता की अवंतीपुर ओम फाउंडेशन मंडली के द्वारा किया जायेगा। मीता वशिष्ठ द्वारा कश्मीर की 14वी सदी की ख्यातिप्राप्त अमर साधिका शैवभक्त लल्लेश्वरी देवी के जीवन पर एक बहुत ही आलौकिक व आध्यात्मिक मंचन है और दूसरा कार्यक्रम अमर शहीद मंगल पांडेय पर आधारित अग्निपथ रहेगा।
बैठक के अंत में पंकज अग्रवाल वृन्दा ने कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रवेश निर्धारित दीर्घा की प्रवेशिका द्वारा ही होगा। ल बैठक में प्रमुख रूप से अशोक छारिया, विनोद साउंड वाले, राजेन्द्र वर्मा, मनोज आत्रे, लवलीन अग्रवाल, विशाल आनंद, नीकुंज, अनुज लकड़ी वाले, सचिन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here