निरस्त की गई आजीवन सदस्यों की सदस्यता को बहाल करने पर हुई बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति की नवगठित कमेटी की पहली बैठक में पूर्व में निरस्त की गई 18 आजीवन सदस्यों की सदस्यता को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में सर्वसम्मति से आयोजित हुई बैठक में फैसला लिया गया। बैठक की मिनट्स में भी इसे दर्ज कर दिया गया है जिसकी मृत्यु हो चुकी है उस विषय में कुछ नहीं हो सकेगा।
दरअसल आजीवन सदस्यों की सदस्यता को निरस्त करने का मामला पिछले कुछ समय से चुनावी मुद्दा रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में फैसला लिया गया कि 3 साल पहले 18 आजीवन सदस्यों की सदस्यता को निरस्त किया गया था जिन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में शिकायत की थी जबकि कुछ लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। यदि जिन लोगों ने शिकायत ली है वह अपनी शिकायत या मुकदमा वापस लेते हैं तो उनके वोट को पुन: बहाल कर दिया जाएगा।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
