हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे के निर्माण में तेजी और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को गढ़ एसडीएम ने यूपीडा और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण मेरठ के गांव बिजौली से प्रयागराज तक किया जा रहा है। 2025 से पहले ही हाईवे का निर्माण पूरा होना है।
गंगा एक्सप्रेसवे तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होकर गुजर रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। काम भी तेजी से चल रहा है लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं। इसके अलावा औद्योगिक गलियारे की भूमि को लेकर भी समस्या सामने आ रही है। समस्याओं के निपटारे और गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे के निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601