नमो ड्रोन दीदी के चयन हेतु बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत हिंमाशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नमों ड्रोन दीदी योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त (स्वतःरोजगार) देवेन्द्र प्रताप, जिला उद्यान अधिकारी डा० हरित कुमार, जिला कृषि अधिकारी / जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रबन्धक इफको हरीश तेवतिया, जिला अग्रीण प्रबन्धक राजीव कुमार गुप्ता, डी०डी०ए० योगेन्द्र कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक तकसीर अहमद आदि आफिसर उपस्थित रहें। भारत सरकार की योजना नमो ड्रोन दीदी योजना के क्रियानवयन को लेकर समिति की बैठक हुई बैठक में नमो ड्रोन हेतु क्लस्टर का चयन एवं क्लस्टर के द्वारा नमो ड्रोन दीदी एवं नमो सहायक दीदी का चयन किया जाना है जिनके द्वारा ड्रोन संचालन का कार्य किया जायेगा। नमो ड्रोन समूह की महिलाओं को 80 फीसदी अनुदान पर प्राप्त होगा। नमो ड्रोन प्राप्त होने के बाद महिलायें फसलों पर दीवाईयों का छिडकाव आदि का कार्य करेगी जिससे महिलाओं को आमदनी प्राप्त होगी एंव उनको एक रोजगार उपलब्ध होगा।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181