मेरठ मंडलायुक्त ने किया धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे तथा हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे सड़क एवं नालों के निर्माण कार्य का वहां के उद्यमियों के साथ निरीक्षण किया। इसके पश्चात कमिश्नर ने एचपीडीए के ऑफिस में इन्डियन इन्डस्टीज एसोसिएशन एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ एक बैठक की। बैठक में आई आई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक छारिया ने बताया कि धीरखेड़ा में नए उद्योगों को लगाने के लिए भूमि का मिलना कठिन हो रहा है क्योंकि जिस भूमि पर उद्यमी उद्योग लगाना चाहते हैं। वह एचपीडीए के 2031 के मास्टर प्लान में कृषि भूमि दर्शाई गई है। जिस कारण उद्यमियों को एचपीडीए से नक्शा पास करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही छारिया ने कहा कि एचपीडीए के गठन से पहले कि औद्योगिक इकाइयों को समाधान योजना के तहत रेगुलराइज किया जाए। इसके अतिरिक्त आई आई ए के सचिव पवन शर्मा ने औद्योगिक भूमि पर निर्माण करने पर संपूर्ण भूखंड पर लगाए जाने वाले विकास शुल्क के मुद्दे को उठाया तथा साथ ही सचिव पवन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरणों के द्वारा केवल निर्मित एरिया पर ही विकास शुल्क लिया जा रहा है। सचिव ने आग्रह किया कि एचपीडीए भी अन्य प्राधिकरण की तरह इस नियम का पालन करें। बैठक में शांतनु सिंघल, धीरज चुग, प्रमोद गोयल, सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, कपिल अरोड़ा, राहुल गर्ग, सरवेन्दर रस्तोगी, लवलीन गुप्ता, वैभव गुप्ता उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181