गांव सरावा में बिना लाइसेंस के चल रहा मेडिकल स्टोर सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी ने बुधवार को हापुड़ के गांव सरावा में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी जहां से 90 हजार रुपए की दवाइयां बरामद की हैं। इसी के साथ निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित नहीं किए जाएंगे।
औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी को सूचना मिली कि गांव सरावा में एक मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। इसके पश्चात उन्होंने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी