संस्कार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई मेडिकल कोडिंग कार्यशाला

0
186






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  संस्कार कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में मेडिकल कोडिंग पर कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसका आयोजन दिल्ली फार्मास्युटिकल्स काउंसिल, WICCI और जीनस हेल्थकेयर सॉल्यूशन और आईटी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया था। मेडिकल कोडिंग करियर विकल्पों में से एक है जिसे बी.फार्म के छात्र प्रमाणित मेडिकल कोडर होने के बाद चुन सकते हैं। इस मेडिकल कोडर में मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड पर स्वास्थ्य निदान, प्रक्रियाओं, चिकित्सा सेवाओं और उपकरणों को यूनिवर्सल मेडिकल अल्फ़ान्यूमेरिक कोड में बदल दिया जाता है।
कार्यशाला के दौरान, छात्र मेडिकल कोडिंग के साथ-साथ नए सॉफ्टवेयर विकास और व्यवसाय प्रबंधन टूल के लिए उपयोग की जाने वाली चिकित्सा शब्दावली सीखने में सक्षम थे। कार्यशाला के दौरान विकास माहेश्वरी, प्रबंध निदेशक- जीनस हेल्थकेयर ने हेल्थकेयर सिस्टम में मेडिकल कोडिंग के महत्व का परिचय दिया। उन्होंने यूनिवर्सल मेडिकल कोडर के लिए सीपीटी और सीपीसी परीक्षा के बारे में बताया। बरखा भाटिया ने कार्यशाला के दौरान मेडिकल कोडिंग के संदर्भ में यूएस हेल्थकेयर की शुरुआत की। इसके साथ ही डॉ. पूजा शर्मा ने छात्रों को इंटरनेशनल स्टैटिस्टिकल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज एंड रिलेटेड हेल्थ प्रॉब्लम्स (ICD), ICD10 कोड, ICD कोड सर्च में ट्रबल शूटिंग के बारे में समझाया। उन्होंने छात्रों को मूल्यांकन और प्रबंधन कोडिंग (ई एंड एम कोडिंग) पर भी प्रशिक्षित किया जो मेडिकल बिलिंग के समर्थन में एक मेडिकल कोडिंग प्रक्रिया है। डॉ. संजीव उपाध्याय ने छात्रों को केस स्टडी के उदाहरणों के माध्यम से कोड देने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन किया।
इस कार्यशाला में बी.फार्म तृतीय और चतुर्थ वर्ष के 100 छात्रों ने अधिक उत्साह और उत्साह के साथ भाग लिया और मेडिकल कोडिंग में प्रयुक्त विभिन्न शब्दावली को सीखने का अवसर प्राप्त किया। प्रो. डॉ. कुर्रतुल ऐन, प्रो. डॉ. अनुराधा सिंह और अन्य संकाय सदस्यों ने भी कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के समापन के बाद समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
संस्कार एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुश अग्रवाल और निदेशक, प्रो डॉ बबीता कुमार ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here