
सिम्भावली में लगा मापन कैम्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर के कुशल निर्देशन में 15 नवंबर 2025 को जनपद स्तरीय विकासखंड सिम्भावली पर मापन कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वैशाखी 05, हियरिंग एड 62, सी पी चेयर 07, क्रच एल्बो 28, रोलेटर 23 टी0 एल0 एम0 73, ट्राई साइकिल 15 एवं व्हीलचेयर 35 इत्यादि उपकरण हेतु समग्र शिक्षा से 187 बच्चो को 266 सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मापन कैंप कराया गया। उक्त मापन कैंप को एलिम्को कानपुर के सहयोग से सफलतापूर्वक महेंद्र कुमार P & O, सूरज कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, l रवि कुमार P&O, एवं डाटा ऑपरेटर अमन कुमार के सहयोग से जनपद हापुड़ के विकासखंड सिम्भावली में धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली एव नगर क्षेत्र हापुड़ के दिव्यांग बच्चों का सफलतापूर्वक मापन किया गया। सहयोग हेतु स्पेशल एजुकेटर दिनबन्धु पाण्डेय, बृजेश कुमार, परमानन्द, मौ० शाहनवाज, मिलन शर्मा, रमाकांत सिंह एवं अन्य स्पेशल एजुकेटर के सहयोग से समस्त 198 बच्चों का मापन कराया गया। उक्त मापन जिला समन्वयक समेकित संजय कुमार यादव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























