हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तालाब की पैमाइश की। प्रशासनिक टीम द्वारा की गई पैमाईश के बाद टीम ने अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी।
दरअसल जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हसुपुर में 13 बीघे तालाब पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया। शिकायत मिलने पर नायाब तहसीलदार सीमा सिंह, तहसीलदार पवन कुमार, लेखपाल व अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और यंत्रों के माध्यम से तालाब की पैमाइश की और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी। एसडीएम विवेक कुमार यादव का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।