हापुड़ में 25 नवम्बर से खसरा टीकाकरण अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खसरा और रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 नवंबर से खसरा टीकाकरण कैचअप अभियान 25 नवंबर से शुरू करेगा। इसको लेकर सीएमओ कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस A दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताय कि पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण का करने के लिये 14 नवंबर से पहले सर्वे पूरा कर लिया गया है। अभियान के दौरान बच्चों को टीकाकरण सकुशल कराने को लेकर पंचायत स्तर पर सर्वे करते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण 25 नवंबर से शुरू होकर छह दिसंबर तक चलेगा। कैचअप टीकाकरण के नाम से चलने वाले इस अभियान में पांच वर्ष तक के बच्चों को कवर किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। शासन से मिले निर्देश के अनुसार विभाग की ओर से माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। अभियान के सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मीजिल्स रूबेला उन्मोदन के लिये प्रतिबद्ध है। टीकाकरण से ही खसरा और रूबेला की रोकथाम की जा सकती है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457