मजदूर उत्थान समिति ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को दिया समर्थन

0
208






हापुड़,सीमन(ehapurnews.com)’हापुड़ शहर के चेतनपुरा गढ़ रोड़ निवासी नरेंद्र जाटव के निवास पर मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के पदाधिकारी व अन्य लोग सम्मिलित हुए। हापुड़ शहर की विभिन्न कॉलोनी जैसे लज्जापुरी, गणेशपुरा,भीमनगर, सुभाष नगर, हरजसपुरा, आदर्श नगर कॉलोनी चैनापुरी आदि विभिन्न कॉलोनियों के लोग इस बैठक में सम्मिलित हुए। जिन्होंने आगमी विधानसभा चुनाव में गजराज सिंह को आश्वस्त किया कि वह फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में गजराज सिंह को संस्था सहयोग करेगें। समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों ने पूर्व विधायक को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया हैं। बैठक में लक्ष्मी देवी (लज्जापुरी), रेनू(गणेशपुरा) मुकेश देवी, नीलम, हिमानी, राकेश खन्ना, अमित कश्यप आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here