
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा की रहने वाली बिटिया ने अपने दादा के सपने को पूरा करने और जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करने के लिए जी जान लगा दी। बिटिया ने छह साल के कड़े परिश्रम के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है जिसे बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
गांव मतनौरा की रहने वाली 22 साल की अंजलि पिछले छह वर्षों से दिल्ली में रहकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में दम दिखाने के लिए प्रैक्टिस कर रही हैं। कर्नाटक के मेंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर उन्होंने सिल्वर पदक अपने नाम किया है जिन्होंने 800 मीटर दौड़ में दम दिखाया और जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
अंजलि के दादा चौधरी रतन वीर नंबरदार, पिता अजीत सिंह और माता संतवती देवी गांव मतनौरा में ही रहते हैं। उनकी दादी का देहांत हो चुका है। परिजनों ने बताया कि अंजलि मावी ने इससे पहले कई मेडल अपने नाम किए हैं जो अंडर 23 नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 2022 में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फाइनलिस्ट रही जबकि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह तीन बार की दिल्ली स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं जिन्हें बेस्ट एथलीट इन दिल्ली स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप का खिताब भी मिल चुका है। उनके दादा का सपना था कि अंजलि जनपद हापुड़ का नाम पूरे देश में रोशन करें। इस लक्ष्य को लेकर उन्होंने कड़ा परिश्रम किया और कई मेडल झटके।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447

























