मस्जिद की सीढ़ियों की सफाई कर हिन्दू और मुस्लिम एकता का संदेश दिया

0
600









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):कांग्रेसियों ने शुक्रवार को यहां पुराना बाजार स्थित मरकज वाली मस्जिद पर सीढ़ियों को स्वच्छ करने का अभियान चलाया। इस अभियान में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत कांग्रेसियों ने आपसी भाईचारे और हिन्दू – मुस्लिम एकता का संदेश दिया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निसार खान ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए आज मस्जिद की सीढ़ियों को स्वच्छ करने का अभियान चलाया गया।उन्होंने डॉक्टर कफील अहमद खान की रिहाई के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर शहर कोंग्रेस कमेटी के महासचिव एहतेशाम कुरैशी,फरदीन खान, डॉ.इसरार,जियाउल रहमान,खुशनूद अली,दानिश,सद्दाम अब्बासी, मुस्तकीम
आदि उपस्थित थे।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here