
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के ग्राम डूहरी में शहीद हवलदार स्वर्गीय मंगत सिंह तोमर का गुरुवार को 76वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलाना के ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह ने की तथा संचालन पत्रकार दिव्येंदु सिंह तोमर ने किया।शुरू मे शहीद मंगत सिंह तोमर की आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन किया गया। इसके बाद 2 मिनट का मौन और गायत्री मंत्र के जाप के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें और शहीद स्व. मंगत सिंह तोमर जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।शहीद के पुत्र श्री कृष्ण सिंह तोमर ने भी अपने विचार रखें और सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने अपने पिता के लिए जो बात कही वो शायद ही बिना आंसुओं के कोई सुन पाया हो। उन्होंने बताया कि मैं वो आभागा बेटा हूं जिसने अपने जन्मदाता को कभी नहीं देखा। इसका तात्पर्य रहा कि जब वह छुट्टी बिताने के बाद देश सेवा में अपनी ड्यूटी पर गए उस दौरान उनका जन्म हुआ और जन्म होने के लगभग 1 साल बाद वह शहीद हो गए।
कृष्ण ने अपील की है कि मेरे पिता के नाम से गांव का मुख्य मार्ग का निर्माण करवाया जाए और गांव के मुख्य मार्ग पर मुख्य गेट बनाया जाए जिस पर उनका नाम अंकित हो। तो ये एक पुत्र की अपने पिता के लिए सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस बात पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने सहमति जताते हुए जल्द से जल्द सरकार द्वारा उनकी इस जायज मांग को पूरी करने के लिए उनको ढांढस बंधाते हुए आश्वाशन दिया।
वही उनके सुपौत्र कुलदीप तोमर ने उनके पास उनकी कोई फोटो नहीं है इसको लेकर भी राष्ट्रीय सैनिक संस्था से अपील की फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट के पास मेरे दादाजी की अगर कोई फोटो है या जाट रेजीमेंट के पास कोई फोटो है तो मुझे अरेंज करवाने में मेरी मदद की जाए।
इस कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्रों से उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथि जिसमें मेरठ से आए सोल्जर बोर्ड हापुड़ के अध्यक्ष कर्नल विवेक सिंह, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा,युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा पूर्व सैनिक शाहीद अली , नोएडा से आए पूर्व ब्रिगेडियर जे के सिंह तोमर , पिलखुवा से आए पूर्व नायक के. पी सिंह एवं बड़ायला से आए पूर्व प्रधान व पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह तोमर का गांव के पूर्व सेना के सेवानिवृत अधिकारी एवं सैनिकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान गांव के सेना से सेवानिवृत पूर्व कप्तान के पी सिंह तोमर, पूर्व सूबेदार बिशन सिंह, पूर्व सूबेदार मछंदर सिंह, पूर्व हवलदार दिनेश सिंह, पूर्व नायक नानक सिंह, पूर्व सैनिक गुरुदत्त तोमर, पूर्व नेवी सैनिक नवनीत सिंह तोमर, पूर्व हवलदार रामावतार सिंह, पूर्व सूबेदार लाल राघवेंद्र सिंह,ब्रह्मजीत सिंह, शिवराज सिंह, रवि सिंह, बिशन सिंह, हरिओम चौहान, नितिन सोम, पूर्व दरोगा कृष्ण सिंह एवं पंडित पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।























