गाज़ियाबाद में हुई विवाहिता की मौत, शव बहादुरगढ़ लाया पति, पुलिस ने पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर की रहने वाली एक विवाहिता की सोमवार को गाज़ियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। पति अपनी पत्नी का शव लेकर गांव सिकंदरपुर पहुंचा जहां सूचना पर बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मामले की तहकीकात कर रही है।
गाजियाबाद के बम्हेटा गांव की 30 साल की सोनी यादव की शादी सिकंदरपुर गांव के रिंकू यादव के साथ हुई थी। वह अपने पति रिंकू के साथ गाजियाबाद में रह रही थी जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रिंकू अपनी पत्नी का शव लेकर सिकंदरपुर गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच मृतका के भाई राहुल ने बहादुरगढ़ पुलिस को अपनी बहन की हत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन मामले में गाजियाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कर रहे हैं।