शादीशुदा व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर रचाई शादी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती से शादीशुदा युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को जाल में फंसा लिया। पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि सितंबर 2023 में उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से बैंक कॉलोनी निवासी ऋषभ कुमार के साथ हुई थी। 6 फरवरी 24 को आरोपी उसे अपने दोस्त के भाई की शादी में लेकर गया था। वापसी में अपने घर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि कई बार आरोपी ने पीड़िता साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी के परिजनों द्वारा 10 अप्रैल 2024 को आर्य समाज मंदिर में उससे शादी करा दी और कोर्ट मैरिज भी कर ली। इसके बाद सामाजिक रूप से शादी करने का आश्वासन देकर आरोपी ने अप्रैल में 60 हजार रुपए हड़प लिए। 26 मई 2024 को मेरठ रोड पर स्थित छिद्दा फार्म हाउस में आरोपी ने उससे धूमधाम से शादी कर ली और 40 हजार रुपए हड़प लिए।
शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है जिसके बाद पीड़िता के होश उड़ गए। इतना ही नहीं आरोपी ने गोद भराई वाले दिन महिला व व्यक्ति को अपना फर्जी भाई व मां बताया था जबकि वह लोग आरोपी का दोस्त गोलू और उसकी मां थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
