VIDEO: जीएसटी विभाग की छापेमारी के डर से धौलाना में बाजार बंद

0
349








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रही जीएसटी विभाग की एसआईबी की छापेमारी के चलते हापुड़ जनपद में व्यापारियों में डर का माहौल है। छोटे व्यापारी भी जीएसटी की टीम से डर कर अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं। धौलाना कस्बे में भी शनिवार को बाजार बंद रहा। देखते ही देखते व्यापारियों की दुकान का शटर बंद होने लगा। हालांकि जीएसटी की कोई टीम अभी तक धौलाना में नहीं पहुंची है। बाजार बंद होने से एक तरफ जहां व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान है। वहीं ग्राहक को को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे व्यापारियों का कहना है कि उनका छोटा कारोबार है लेकिन अगर जीएसटी की टीम उन पर भी कार्रवाई करेगी तो घर कैसे चलेगा। बता दें कि बाजार में इस दौरान लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की छापेमारी के डर से धौलाना में बाजार बंद कर दिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here