हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने प्रैस वार्ता में बताया कि मार्च-अप्रैल से नहीं, मई में अब कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मृत्यु दर में कमी आई है। कोविड का ग्राफ गिरा है जनपद में प्रति प्रतिदिन आरटीपीसीआर के द्वारा 1500 जांच की जा रही है। जनपद के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 06 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच किट व दवाइयों की किट उपलब्ध करा दी गई है जिन गांवों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर अधिक है, वहां पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि प्रैस का इस कार्य में सहयोग अपेक्षित है कि गांव के सभी लोगों में जागरूकता लाएं कि वे कोविड-19 की अधिक से अधिक जांच जरूर कराएं। स्वास्थ्य संबंधी समस्या बढ़ रही है तो अस्पताल में जाएं। यदि कोई अस्पताल अधिक बिलिंग करता है तो उस अस्पताल पर कार्रवाई होगी। ग्रामों में निगरानी समिति गठित कर दी गई है जो कि क्रियाशील है। जनपद के अस्पतालों में 505 ऑक्सीजन बैड है और आइसोलेशन में 1142 बैड हैं। ऑक्सीजन व वैक्सीन तथा दवाइयों की जनपद में कोई कमी नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु जनपद में तैयारी की जा रही है। सीएचसी पिलखुवा में सेंचुरी मिल के सौजन्य से ऑक्सीजन प्लांट, धौलाना में मदर डेयरी व सिखेड़ा में सिंभावली चीनी मिल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में 50 बेड का पीडियोट्रिक वार्ड बनाया जा रहा है अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड की व्यवस्था की जा रही है ।जनपद में 10 सरकारी व 09 प्राइवेट चिकित्सक है। जनपद में 10 एम्बुलेंस में से 7 एंबुलेंस कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीजों हेतु है। 804 रेमडेसिवर की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि जनपद में 13 क्लस्टर जोन बनाए हुए हैं। 630 माइक्रो कंटेनमेंट जोन है ।जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति विकासखंड व तहसील से कोरोना की दवा की किट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को संदेश दे कि बिना वजह बिना चिकित्सीय सलाह के दवाइयों का सेवन न करें। जांच कराकर ही दवाइयां खाएं। प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा डिप्टी सीएमओ सम्मिलित रहे।
Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
