हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में चारों ओर स्थापित हो रही अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है, पन्तु फिर कुछ लोग बेखौंफ होकर इस गौरव धंधे में लिप्त हैं। हापुड़ के बुलन्दशहर रोड पर स्थित गांव चितोली रोड पर करीब दस हजार वर्ग गज में एक कालोनी काटी गई है जिसका नक्शा बाजार में बिचौलियों के माध्यम से आ चुका है। दलाल लोग ग्राहकों को अपने जाल में फंसाने में लगे है और ग्राहकों को एचपीडीए से स्वीकृत कालोनी बता रहे हैं। इस कालोनी में करीब पचास प्लाट बिकी के लिए मानचित्र में दर्शाए गए है। प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना भूमि का लैंड परिवर्तित कराए, प्लाटिंग करना पूरी तरह अवैध है। कालोनी में प्लाट के खरीददार सभी प्रकार की वैधता की जांच कर लें, तभी प्लाट खरीदें औऱ दलालों के झांसे में न आए।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
