हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला मंगलवार की देर रात का है जहां मोहल्ला आदर्श नगर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवक को हिरासत में लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए शाकिर, साजिद, जीशान, भारत, सुल्तान, सलाम समेत 15 नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।