हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम लगा दी है जिसकी वजह से ट्रेनें कई घंटों की देरी से अपनी मंजिल तक पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को काफी समस्या हो रही है। रविवार को भी मुरादाबाद से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से अपनी मंजिल पहुंची।
दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची, सद्भावना एक्सप्रेस पर भी कोहरे की मार दिखी जो एक घंटे की देरी से पहुंची, दिल्ली की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रही, मुरादाबाद दिल्ली के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन भी एक घंटे की देरी से आई, राज्यरानी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया, अवध असम एक्सप्रेस तो कई घंटों की देरी से आई। कोहरे से विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
