हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रविवार को अपने भतीजे सोने सिसोदिया के साथ गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पहुंचे जहां सोनू ने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बड़े भाई नरेंद्र सिसोदिया का निधन हो गया था। उनके अस्थि विसर्जन के लिए मनीष सिसोदिया ब्रजघाट पहुंचे। डिप्टी सीएम के साथ आए उनके भतीजे सोनू सिसौदिया ने अपने पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने गंगा में स्नान किया और गंगा मैय्या की पूजी की।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
