जैन मुनिराज का ससंघ मंगल प्रवेश
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): दिगम्बर जैन मुनिराज आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज तथा आचार्य सुरतन सागर जी महाराज का ससंघ मंगलवार प्रातःकाल हापुड नगर मे मगंल प्रवेश हुआ ।महाराज जी हरिद्वार चातुर्मास पूरा कर पदयात्रा करते हुए मेरठ से हापुड आए हैं।महाराज जी आज प्रातःकाल पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड पर पहुंचे वहाॅ से आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पहुंच कर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात जैन सन्त भवन, जैन लोक पहुंचे जहाॅ आहार चर्या हुई। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, सुधीर जैन, सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, प्रभा जैन, रेणुका जैन, बबीता जैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

